Razak khan Biography

Razak - khan - Biography

Amazing Actor Razak Khan Biography

भारतीय सिनेमा के अतरंगी कलाकार जिन्होंने सबका दिल जीता ।

13 फरवरी 2024, मुंबई -

रज़ाक खान को प्यार से सभी दिलबर नाम से पुकारा करते थे और उनका पूरा नाम था अब्दुर रज़ाक खान

Razak Khan Biography

फ़िल्मी परिचय और पहचान

रज़ाक खान को लोग उनके नाम से कम और भाई गिरी वाले फ़िल्मी नामो से ज़्यादा जानते है जैसे – निंजा चाचा,मुन्ना मोबाइल, मकोड़ी पहलवान, टक्कर पहलवान,बल्लू पहलवान, बुलडोज़र भाई, लकी चिकना, रज्जु तबेला, कलीम ढीला, तलवार सिंह छुरा, काला भाई, खुजली भाई, मुन्ना हटेला, बाबू बिसलेरी, बाबू करेला, तिल्ली भाई और कई अन्य, वर्ष 1990 से 2016 तक उन्होंने तक़रीबन 90 फिल्मो में काम किया था ।

रज़ाक खान के निभाए ये अतरंगी किरदार उनके स्टाइल और एक्टिंग से भारतीय सिनेमा के यादगार चरित्र बन गए उन्होंने भाईगिरी वाले अंदाज़ में अपनी डायलाग कहते हुए दर्शको को खूब हंसाया ।

उनका कद भले 5 फुट 9 इंच था पर फिल्मो में उनका कद हीरो के बराबर होता था शरीर, बालो और चेहरे और चलने के अंदाज़ को देख कर ही हंसी आ जाया करती थी उन्होंने कादर खान और गोविंदा के साथ कई फिल्मो में ऐसी तिकड़ी बनाई की हर फिल्म में कॉमिक करैक्टर बना कर उन्हें पेश किया जाता था हालाँकि उनके रोल फिल्म में ज़्यादा लम्बे नहीं होते थे पर उन्होंने हर किरदार को ऐसा निभाया की आज भी लोग उन्हें याद करते है आइये आज जानते है कौन थे रज़ाक खान ……..

Razak khan as Takkar pahalwan in ankhiyan se goli maare

जन्म और परिवार

रज़ाक खान का जन्म 28 मार्च 1951 को भयखला मुंबई में हुआ था इनके पिता अफगानिस्तानी थे और वो कई साल पहले मुंबई आ कर रहने लगे थे, रज़ाक खान को प्यार से सभी दिलबर नाम से पुकारा करते थे और उनका पूरा नाम था अब्दुर रज़ाक खान

बचपन

रज़ाक खान का बचपन कई राज्यों की भाषा सुनते और कल्चर को जानते हुए गुज़रा, क्योंकि जहाँ ये रहते थे वहाँ पर कई परिवार और रहा करते थे और उनमें तमिल तेलुगु कन्नड़, पारसी, मराठी, गुजराती, कोंकणी जैसे कई राज्यों से आये हुए लोग रहा करते थे इन् परिवारों के बच्चो के साथ खेलते कूदते बड़े हुए थे रज़ाक, इसीलिए बचपन से ही कई भाषाओ को और कल्चर्स को करीब से जाना जो उन्हें एक्टिंग करियर में बहुत काम आया I रज़ाक बचपन से फिल्में देखन के शौक़ीन थे और उन् एक्टर्स की कॉपी करके अपने दोस्तों को दिखाया करते थे दिलीप कुमार और मेहमूद की फिल्मो ने इन् पर ज़्यादा असर डाला और रज़ाक को फिल्मो की दीवानगी हो गई जब दिलीप कुमार की अंदाज़ फिल्म देखि तो उनकी तरह तलवार बाज़ी करते थे फर्क सिर्फ इतना था तलवार की जगह हाथ में चमचा उठा कर एक्ट करते थे ।

Razak Khan Biography - As Ninja chacha in Hello Brother

रज़ाक से नफरत करते थे

रज़ाक खान के दोस्तों की माताये अपने बेटो को कहती थी की इस दिलबर से दूर रहा करो ये बकवास लड़का है हर वक़्त फ़िल्मी बना फिरता है इसकी शकल देखो कौन लेगा इसको फिल्मो में, न ही कोई इसको जानता है बॉलीवुड में , फालतू ये अपना टाइम ख़राब करता है न पढता है न ही कोई काम करता है इसका साथ छोड़ दो नहीं तो ये तुम को भी बर्बाद कर देगा पर रज़ाक खान को उनकी नफरत से कोई फर्क नहीं पड़ता था वो बस अपने सपनो में जीते थे ।

Razak Khan Biography - As Ninja chacha in Hello Brother

पहला मौका ऐसे मिला

वर्ष 1990 में एक दिन रज़ाक खान निकल पड़े फिल्मो में काम करने का सपना लिए और उनकी इस दीवानगी के चलते ऊपरवाले ने उनकी सुनी और कुछ फिल्मो में भीड़ वाले रोल करे पर सपना तो चरित्र निभाने का था न की भीड़ का हिस्सा बनना इन्हे स्टेटस में रहना पसंद था एक दिन किस्मत रंग ले आई एक दिन ये एक पांच सितारा होटल में चाय पी रहे थे और इन्हे वहां लगातार दो आँखें देख रही थी वो आँखें थी जानेमाने फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर की कुछ सोच कर जावेद अख्तर ने रज़ाक को एक चिट पर लिख कर वेटर के हाथ ये भिजवा दिया – मैं जावेद अख्तर हूँ क्या में तुम्हारे साथ बैठ सकता हूँ? चिट पढ़ कर रज़ाक के होश उड़ गए और उन्होंने फिर जावेद अख्तर से मुलाकात की और जावेद अख्तर ने इन्हे मिलाया निर्देशक सतीश कौशिक से, उस वक़्त सतीश कौशिक निर्माता बोनी कपूर की फिल्म का निर्देशन कर रहे थे ये बहुत मॅहगी फिल्म थी सतीश कौशिक ने इस फिल्म में केशव का किरदार दिया रज़ाक को और वो फिल्म थी – रूप की रानी चोरों का राजा –

Razak Khan Biography
रूप की रानी चोरों का राजा के बाद इसी फिल्म को देख कर राजीव राय मोहरा फिल्म में रिज़वान की भूमिका ऑफर कर दी इसके बाद और क्या हुआ ये जानिए इस वीडियो बायोग्राफी में गहरे शोध पर आधारित उनकी बायोग्राफी जिसे मैंने उनके परिवार से जानकारी लेकर बनाया था , एक शानदार ट्रिब्यूट अभिनेता तरुण व्यास की ज़ुबानी सिर्फ़ BV ka TV यूट्यूब चैनल पर - https://www.youtube.com/watch?v=VGOsLG2Ipn8

Razak Khan Biography
शोध कर्ता और आलेख बॉलीवुड पंडित तरुण व्यास

देखिए ये अन्य बायोग्राफी लिंक

Watch more stuff like this https://www.youtube.com/watch?v=gypKFWxXZ5U जय जय भारतीय सिनेमा

Tarun Vyas Website – https://www.tarunvyas.com

Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677

Podcast Biography collection - https://www.youtube.com/playlist?list=PLb4JuTBQlBtv_i-ngQnkmsf-wiYfC1q6c

Actor Tarun Vyas::round

Tags - Bollywood News, Bollywood Updates, Razak khan Biography, Old films, BV ka TV Biographies, Bollywood update, tarun vyas, Retro Cinema, Old songs, Villains of bollywood

Posts in this Series