Om Prakash Biography

Great Character Actor of Hindi Cinema – Om Prakash Biography
This is Great biography blog and video of Actor Om Prakash Biography
क्या आप जानते है ऐसे सदाबहार चरित्र अभिनेता को जिनके आने से सिल्वर स्क्रीन पर हर फिल्म में जान आ जाती थी बड़े से बड़े फिल्म स्टार भी उनकी अभिनय अदायगी के कायल थे
अभिनय में आने से पहले ओम प्रकाश एक रेडियो जॉकी हुआ करते थे और उनका रेडियो वाला नाम पूरी दुनिया में मशूहर था और उनके हँसाने के अंदाज़ ने उन्हें फिल्मो तक पहुँचाया
ये भी गौरतलब है कि ओम प्रकाश बहुत ही अमीर खानदान से थे और शास्त्रीय संगीत के बड़े जानकर थे इसीलिए किशोर कुमार की पहली हिट फिल्म लड़की में भी कॉमेडियन अंदाज़ में ओम प्रकाश ने गाने गुनगुना कर लड़कीयो का महिमा मंडन किया और खूब हसाया, ओम प्रकाश जिस भी फिल्म में आते थे तो उनके किरदार को हमेशा याद किया जाता था
Om Prakash Biography by BV ka TV Tarun Vyas.
आप हमारे पॉडकास्ट पर भी ये बायोग्राफी सुन सकते है दिए गए लिंक पर सुनिए
Jeevan Biography Link - https://www.youtube.com/watch?v=e-FZpANzfnc
Om Prakash Legendary Character Actor
नमक हलाल के ददु कहिये या शराबी के मुंशी जी, गोपी फिल्म में दिलीप कुमार के बड़े भाई का किरदार ऐसा निभाया कि ट्रेडेडी किंग दिलीप कुमार भी उनके आगे छोटे ही नज़र आये
चुपके चुपके में Dharmendra के जीजा जी का रोल किया और खूब हसाया, पर ऐसा नहीं है की उन्होंने सिर्फ कॉमेडी ही की, उनके धीर गंभीर अभिनय ने गोपी जैसी कई फिल्मो में दिग्गज कलाकारों को पानी पिला दिया था
ओम प्रकाश ने मधुबाला को लेकर फिल्में भी बनाई थी एक फिल्म थी गेटवे ऑफ़ इंडिया.
ऐसी ही कई बातें आप जान सकते है निचे दिए गए बायोग्राफी के लिंक में – पसंद आये तो लाइक करे सब्सक्राइब करे और घंटी के बटन को भी दबाये और डूबे रहे बॉलीवुड के प्यार में
अब आज्ञा दीजिये योगिता व्यास और तरुण व्यास को नमस्कार
External Link
Tarun Vyas Website – https://www.tarunvyas.com
Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677
Podcast Biography collection - https://www.youtube.com/playlist?list=PLb4JuTBQlBtv_i-ngQnkmsf-wiYfC1q6c
Tags - Biography of Om prakash, Retro cinema vactor, Hindi films comedian, Bollywood actors, radio in bollywood, BV ka TV Biographies, Bollywood update