Biography of Mohammed Rafi
मोहम्मद रफ़ी की जीवनी मोहम्मद रफ़ी को सुरो का बेताज बादशाह और हिंदुस्तान की धड़कन कहा जाता है, आवाज़ को संज्ञा दी गई जादुई फरिश्ते की आवाज़ - आज इसी फरिश्ते की जीवनी हम आपके लिए ले कर आये है मो० रफ़ी की जीवनी - इस बायोग्राफी के लिए शोध कार्य किया योगिता व्यास और तरुण व्यास ने और ऑडियो विज़ुअल बायोग्राफी का निर्माण किया साउंडस लैब स्टूडियो जयपुर ने और इस वीडियो का प्रसारण किया गया BV ka TV यूट्यूब चैनल पर और कुछ रोचक अंश प्रसारित किये गए है Bollywood Talkies -BV ka Tv YouTube चैनल पर - आख़िर में लिंक निचे देखिये - वीडियो देखते समय सब्सक्राइब करिये और घंटी के बटन को भी दबाइये ताकि सभी update आपको मिलती रहे बिना किसी परेशानी के I आइये रफ़ी साहब के जीवन पर आपको कुछ ख़ास बातें बताते है।
मोहम्मद रफ़ी का जन्म और बचपन
शहंशाह ऐ तरन्नुम मोहम्मद रफ़ी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को अमृतसर ज़िले के मजीठा नगर के पास कोटला सुल्तान गांव में हुआ था पिता का नाम था हाजी अली और माता का नाम था अल्लाह राखी, रफ़ी साहब के परिवार में कुल 8 भाई बहन थे दो बहनो के नाम थे चिराग बीबी और रेशमा बीबी रफ़ी साहब के बचपन का नाम था फिको I रफ़ी को बचपन में एक फ़कीर की आवाज़ बड़ी लुभाती थी वो फ़क़ीर गाता हुआ जाता था - “खेडन दे दिन चार " और ये गीत वो जब गाता था तो रफ़ी साहब भी गाने लगते और 7 साल के मो० रफ़ी फ़कीर के पीछे पीछे गांव भर में गाते हुए चक्कर लगते थे धीरे धीरे रफ़ी साहब की आवाज़ गाँव वालो को पसंद आने लगी
मोहम्मद रफ़ी की संगीत शिक्षा
गीत संगीत को उस दौर में बुरा माना जाता था मजहब परस्त घराना होने के कारण पिता हाजी अली को रफ़ी का गाना बजाना पसंद नहीं था, इसलिए पिता के सामने रफ़ी कभी नहीं गाते थे , 1935 में हाजी अली का पूरा परिवार काम के सिलसिले में लाहौर आ कर बस गया और नूर मोहल्ला में नाई की दुकान खोली गई और बाल काटने का काम शुरू किया गया बड़े भाई मोहम्मद दिन दुकान सँभालते थे पिता ने कहा नन्हे रफ़ी को भी कैंची चलना सिखाओ वरना गाने गा कर बर्बाद हो जायेगा - आगे क्या हुआ वीडियो में देखिये क्या मोहम्मद रफ़ी ने नाई का काम किया ? अगर किया तो फिल्म लाइन में कैसे आये क्या किसी ने मदद की? रफ़ी का का पहला गीत कौनसा था
मोहम्मद रफ़ी की शादी
रफ़ी की एक शादी तो कच्ची उम्र में ही हो गई थी फिर क्या दूसरी शादी हुई , अगर हुई तो फिर पिछली पत्नी का क्या हुआ ? क्या कोई बच्चे थे ? उनका क्या हुआ ? रफ़ी की कितनी शादिया हुई ? ये सब सवाल अपने जवाब के साथ दिए गए वीडियो में मौजूद है - देखिये bvkatv की बायोग्राफी यूट्यूब पर
मोहम्मद रफ़ी का निधन -
कई घरो के चूल्हे जलते थे रफ़ी साहब की दरियादिली से ये पता चला उनके दुनिया छोड़ जाने के बाद, जब रफ़ी साहब जन्नत के लिए रुखसत हो चुके थे तो कई अनजान फरियादियो ने उनके घर का दरवाज़ा खटखटाया , और जब उन्हें पता लगा की रफ़ी साहब नहीं रहे तब जाकर परिवार को मालूम चला की वो बहुत से लोगो की मदद करते थे और रफ़ी साहब की दी गई आर्थिक मदद से घर चलता था
55 साल 7 महीने और 7 दिन की ज़िन्दगी गुज़ार कर 31 जुलाई 1980 को रफ़ी साहब हम सबसे दूर जन्नत के सफर पर चल दिए रफ़ी साहब गाते गाते ही दुनिया को छोड़ गए - हार्ट अटैक इनकी मौत का कारण बना I
एक गहरी ख़ामोशी फ़िज़ा में तारी हो गई । कोई नश्तर सा दिल में टूट कर रह गया ।।
भारत रत्न की मांग
एक सवाल है जो मोहम्मद रफ़ी साहब के करोडो चाहने वालो के मन में है वो ये है की रफ़ी साहब को आज तक भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया रफ़ी साहब ने 6 बार फिल्म फेयर अवार्ड एक नेशनल अवार्ड जीता तो उन्हें भारत सरकार ने पदमश्री से सम्मानित किया था ये भारतीय नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में चौथा नंबर का पुरस्कार है इससे पहले क्रमश: प्रथम -भारत रत्न, दूसरा पद्म विभूषण और तीसरे नंबर पर पद्म भूषण का स्थान है। रफ़ी साहब ने देश की चोदह भाषाओ में गीत गाये और कई अंतर्राष्ट्रीय भाषाएँ भी है - 40 साल संगीत के माध्यम भारतीय सिनेमा पर राज किया आज भी उन्ही के गीत गुनगुनाये जाते है उन्हें भारत रत्न अवश्य मिलना चाहिए ।
मोहम्मद रफ़ी की जीवन के सभी पहलू देखिए मोहम्मद रफ़ी साहब की बायोग्राफी में
नीचे दिये लिंक कर क्लिक करे, कमेंट भी कीजिएगा और पसंद आये तो एक लाइक और शेयर भी आप कीजिए आशा है आपको हमारे रिसर्च पसंद आयेगी और मोहम्मद रफ़ी की ज़िंदगी से जुड़े कई राज आप जान पायेंगे जो आकों कही और नहीं मिलेंगे ।
External Link
Tarun Vyas Website – https://www.tarunvyas.com
Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677
Podcast Biography collection - https://www.youtube.com/playlist?list=PLb4JuTBQlBtv_i-ngQnkmsf-wiYfC1q6c
Tags - Bollywood News, Bollywood Updates, Biography in hindi, Biography of Mohammad Rafi, Hits of Mohd Rafi, Romantic songs of Mohd Rafi, Love songs of Mohd Rafi, Sad Songs of Mohd Rafi, Dancing songs of Mohd Rafi, Bhajans by Mohd Rafi, Qawali by Mohd Rafi, Old songs, wedding songs, Retro Songs, All time hits,BV ka TV Biographies, Bollywood update, tarun vyas,