Jeevan - Biography
Narad and Villain of Retro Bollywood – Jeevan Biography
jeevan biography
जीवन का जन्म 24 अक्टूबर 1915 को श्री नगर में हुआ था जीवन का असली नाम था ओमकार नाथ धर.जन्म एक बड़े कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था। उनके दादा बहुत अमीर थे, उन्होंने गिलगित एजेंसी के गवर्नर के रूप में कार्य किया था। पैदा होते ही उनकी मां की मृत्यु हो गई थी और जब वो सिर्फ तीन साल के हुए तो पिता का साया भी सर से उठ गया
जन्म एक बड़े कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था। उनके दादा बहुत अमीर थे , उन्होंने गिलगित एजेंसी के गवर्नर के रूप में कार्य किया था। पैदा होते ही उनकी मां की मृत्यु हो गई थी और जब वो सिर्फ तीन साल के हुए तो पिता का साया भी सर से उठ गया दादा नहीं चाहते थे की जीवन अभिनेता बने इसलिए जीवन 18 साल की उम्र में घर से भाग कर फिल्मो में काम करने के लिए मुंबई आ गए थे उस वक़्त जीवन के पास 26 रुपये जेब में थे
मुंबई में संघर्ष करते करते , उन्हें मोहन सिन्हा (विद्या सिन्हा के दादा) के स्टूडियो में नौकरी मिल गई थी । उनका काम रिफ्लेक्टर पर सिल्वर पेपर चिपकाना था। रिफ्लेक्टर बॉय के रूप में काम करने के दौरान उन्हें मोहन सिन्हा की फिल्म फैशनेबल इंडिया में मुख्य भूमिका मिली जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा
जीवन की बायोग्राफी का लिंक देखिए - https://www.youtube.com/watch?v=eXHyB6jLrkY
नारद की भूमिका
जीवन ने 60 बार धार्मिक फिल्मो में नारद की भूमिका निभाई थी – अभिनेता जीवन का दूसरा नाम नारद पड़ चूका था आज भी नारद के अभिनय के लिए जीवन को ही याद किया जाता है
जीवन से जीवन विदा हो गए
10 जून 1987 को जीवन इस दुनिया को अलविदा कह गए और पीछे छोड़ गए एक फिल्मों की यादों का कारवां जो भुलाये नहीं भूलेगा इनके पुत्र है किरण कुमार जिहोने टीवी और सिनेमा में अपनी पहचान तेज़ाब जैसी कई फिल्मो और धारावाहिक से बनाई
जीवन की जीवनी
जीवन की पूरी जीवनी संघर्ष से भरी है कब क्या क्या हुआ ये सब जानने के लिए निचे दिए बायोग्राफी वीडियो लिंक पर क्लिक कीजिये और देखिये जीवन की संपूर्ण जीवनी BV ka TV यूट्यूब चैनल पर https://www.youtube.com/watch?v=eXHyB6jLrkY
अब आज्ञा दीजिये योगिता व्यास और तरुण व्यास को नमस्कार
External Link
Tarun Vyas Website – https://www.tarunvyas.com
Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677
Podcast Biography collection - https://www.youtube.com/playlist?list=PLb4JuTBQlBtv_i-ngQnkmsf-wiYfC1q6c
Tags - Jeevan Biography, Kiran Kumar, Retro cinema villain, Hindi films, Bollywood Villains, khalnayak, BV ka TV Biographies, Bollywood update