Making of Don in 1978

अमिताभ बच्चन की डॉन बनने की कहानी

कुछ फ़िल्में ऐसी होती है जो हमारे दिलों दिमाग़ पर बहुत असर डालती है और हम उन्हें कभी भूल नहीं पाते, जैसे महबूब ख़ान की मदर इंडिया, के आसिफ़ की मुग़ल ए आज़म, रमेश सिप्पी की शोले और ऐसी फ़िल्मो की एक लंबी फ़ेहरिस्त है,

Amitabh Bachchan Don 1978

जिनमें से एक है नरीमन ईरानी की फ़िल्म - डॉन जो की 1978 में प्रदर्शित हुई थी जिसे एक युवा लड़के चंद्र बारोट ने निर्देशित किया था, ये चंद्रा बारोट की पहली निर्देशित की गई फ़िल्म थी इस से पहले सहायक निर्देशक के रूप में पूरब और पश्चिम(1970), यादगार (1970),शोर(1972), रोटी कपड़ा और मकान (1974) में एक्टर और निर्देशक मनोज कुमार के सानिध्य में काम किया था ।

Amitabh Bachchan Don 1978

देखिए डॉन फ़िल्म के पीछे की परेशानियों भरी कहानी

डॉन फ़िल्म को बनाते वक़्त किसी को नहीं पता था कि ये एक कालजयी फ़िल्म बनेगी, इस फ़िल्म के बनने की कहानी भी बड़ी रोमांचित करने वाली है, जैसा रोमांच इस फ़िल्म को देख कर होता है उतना ही इसके पर्दे के पीछे की कहानी को जानकर होता है ।

Amitabh Bachchan Don 1978

फ़िल्म की शुरुवात और नरीमन ईरानी

ये फ़िल्म बनी थी नरीमन ईरानी के क़र्ज़े को उतारने के लिए जो की ज़िंदगी ज़िंदगी फ़िल्म बनाने के बाद नरीमन ईरानी के सर आ गया था, नरीमन ईरानी वैसे तो एक सिनेमोटोग्राफ़र यानी कैमरामैन थे पर उनकी फ़िल्म निर्माण करने की इच्छा थी और सुनील दत्त जैसे बड़े चेहरे को लेकर उन्होंने ज़िंदगी ज़िंदगी फ़िल्म बनाई थी और उसके लिए बहुत क़र्ज़ भी लिया था पर फ़िल्म फ्लॉप हो गई थी और नरीमन ईरानी बहुत परेशानी में थे, फ़िल्मो में कैमरा मैंन बन कर जो उनकी आमदनी होती उस से क़र्ज़ उतारने की नाकामयाब कोशिश ने परेशानी को और बढ़ा दिया जब रोटी कपड़ा और मकान फ़िल्म में कैमरा मन का काम कर रहे थे तब इनकी परेशानी को देख कर अमिताभ बच्चन, ज़ीनत अमान और चंद्रा बरोट को दया आ गई थी और उन्होंने नरीमन ईरानी को कहा की आप एक और फ़िल्म बनाइए हम उसमें फ्री में काम करेंगे उस फ़िल्म से आपका क़र्ज़ उतार जाएगा , इसके बाद स्क्रिप्ट की बात आई तो सलीम जावेद से नरीमन ईरानी की पत्नी सलमा ईरानी ने वहीदा रहमान के ज़रिये बात की, सलमा वाहिदा रहमान की मेकअप आर्टिस्ट थी, सलीम जावेद ने डॉन की स्क्रिप्ट देते हुए कहा कि ये सबसे सस्ती स्क्रिट है और इसको कोई नहीं ख़रीद रहा, ये कचरे में पड़ी स्क्रिप्ट हम आपको कम पैसे में दे सकते है, नरीमन ईरानी ने ये स्क्रिप्ट ले ली और फिर और दिक़्क़तें आई जो की एक लंबी लिस्ट है और उसके लिए आपको नीचे दिया गया वीडियो देखना चाहिए जो हमारी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल BV Ka TV पर आप देख सकते है आइये अमिताभ बच्चन की डॉन के ना बन पाने की कहानी की कुछ ख़ास बातें बताते है। कितने संघर्ष के बाद ये फ़िल्म रिलीज़ हुई।

Amitabh Bachchan Don 1978

नीचे दिये लिंक कर क्लिक करे, कमेंट भी कीजिएगा और पसंद आये तो एक लाइक और शेयर भी आप कीजिए आशा है आपको हमारे रिसर्च पसंद आयेगी और फ़िल्म से जुड़े कई राज आप जान पायेंगे जो आकों कही और नहीं मिलेंगे ।

Amitabh Bachchan Don 1978

https://youtu.be/fkuRZA5M2r8?si=mxmSX8D5BZz1IDEi

Tarun Vyas Website – https://www.tarunvyas.com

Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677

Watch our other work of Don’s Artist Biography Biography of Zeenat Aman - https://youtu.be/ZHlNkNdKDwk?si=lA3tMUZqU3zQJLFq Biography of Pran - https://youtu.be/DFqnL7VKo-8?si=Vbm1LFfhoKR4N9Lh Biography of Iftekhar - https://youtu.be/XVxmrCieONc?si=d04sol8p5RMfJkpS Biography of Mac Mohan - https://youtu.be/aSPqeB6yClk?si=KPMs0mhv8JgbgcEy

Podcast Biography collection - https://www.youtube.com/playlist?list=PLb4JuTBQlBtv_i-ngQnkmsf-wiYfC1q6c

Actor Tarun Vyas::round

Tags - Bollywood News, Bollywood Updates, Biography in hindi, Don 1978, Amitabh Bachchan Don, kishore kumar amitabh bachchan, Nairman Inrai, Chandra Barot, Making of Don, Zeenat Aman in Don, Pran in Don, Om shiv puri, satyen kappu, Helen, Salim Javed, Manoj Kumar, Iftekhar Bollywood update, tarun vyas,

Posts in this Series