Allu Arjun Signs India’s Biggest Film Deal

Allu Arjun Atlee Film

Allu Arjun बने इंडिया के सबसे महंगे एक्टर - साइन की 175 करोड़ की डीलdd

25 मार्च 2025, मुंबई -

Allu Arjun Atlee Film

सुपरस्टार Allu Arjun ने ‘Pushpa 2’ की बेमिसाल सफलता के बाद अब एक और बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने डायरेक्टर Atlee के साथ एक मेगा बजट फिल्म साइन की है, जिसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान है।

175 करोड़ की फीस और 15% प्रॉफिट शेयर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Allu Arjun ने इस फिल्म के लिए 175 करोड़ रुपये की फीस ली है और साथ ही फिल्म की कमाई में 15% प्रॉफिट शेयर का बड़ा डील फाइनल किया है। ये डील इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फ्रंट एंड डील मानी जा रही है।

अगस्त 2025 से शुरू होगी शूटिंग

प्रोजेक्ट का नाम फिलहाल A6 रखा गया है और इसकी शूटिंग अगस्त 2025 से अक्टूबर 2025 के बीच शुरू होगी। फिल्म के निर्माता Sun Pictures हैं और Atlee अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में इस फिल्म को बना रहे हैं - दमदार एंट्री, जबरदस्त इमोशनल सीन और मेगा VFX।

Parallel Universe का कॉन्सेप्ट और भव्य VFX

फिल्म की कहानी Parallel Universe पर बेस्ड होगी और इसमें भारी-भरकम VFX का इस्तेमाल होगा। फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है।

Atlee और Allu Arjun की ब्लॉकबस्टर जोड़ी

Atlee ‘Jawan’, ‘Bigil’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं और Allu Arjun की ‘Pushpa’ सीरीज ने उन्हें पैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया है। ऐसे में ये फिल्म इंडियन सिनेमा का गेम चेंजर साबित हो सकती है।

फैन्स कर रहे हैं बड़ी अनाउंसमेंट का इंतजार

फिलहाल इस प्रोजेक्ट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है लेकिन मेकर्स जल्द ही एक भव्य लॉन्च इवेंट में पूरी स्टारकास्ट और डिटेल्स सामने लाएंगे।

देखिए Allu Arjun की दमदार जर्नी का अगला पड़ाव सिर्फ BV ka TV पर -

YouTube पर देखें

Allu Arjun Atlee Film

BV Ka TV Website – https://www.bvkatv.com

Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677

Podcast Collection - https://www.youtube.com/playlist?list=PLb4JuTBQlBtv_i-ngQnkmsf-wiYfC1q6c

Tarun Vyas::round

Tags - South Cinema, Bollywood News, Allu Arjun, Atlee Film, Big Budget Movie, BV ka TV, Latest Film Updates, Tarun Vyas

Posts in this Series