June 4, 2023
Razak khan biography

razak khan life story

मुंबई आ कर रहने लगे थे, रज़ाक खान को प्यार से सभी दिलबर नाम से पुकारा करते थे और उनका पूरा नाम था अब्दुर रज़ाक खान
Razak Khan Biography

Razak Khan Biography

फ़िल्मी परिचय और पहचान

रज़ाक खान को लोग उनके नाम से कम और भाई गिरी वाले फ़िल्मी नामो से ज़्यादा जानते है
जैसे – निंजा चाचा,मुन्ना मोबाइल, मकोड़ी पहलवान, टक्कर पहलवान,बल्लू पहलवान, बुलडोज़र भाई, लकी चिकना, रज्जु तबेला, कलीम ढीला, तलवार सिंह छुरा, काला भाई, खुजली भाई, मुन्ना हटेला, बाबू बिसलेरी, बाबू करेला, तिल्ली भाई और कई अन्य, वर्ष १९९० से २०१६ तक उन्होंने तक़रीबन ९० फिल्मो में काम किया था I

6 Memorable Dialogues Of Comedian Razzak Khan- रज्‍जाक खान उर्फ 'बाबू  बिसलेरी' के वो चुनिंदा डॉयलॉग्‍स

Razak khan as Takkar pahalwan in ankhiyan se goli maare

रज़ाक खान के निभाए ये अतरंगी किरदार उनके स्टाइल और एक्टिंग से भारतीय सिनेमा के यादगार चरित्र बन गए उन्होंने भाईगिरी वाले अंदाज़ में अपनी डायलाग कहते हुए दर्शको को खूब हंसाया I
उनका कद भले ५ फुट ९ इंच था पर फिल्मो में उनका कद हीरो के बराबर होता था शरीर, बालो और चेहरे और चलने के अंदाज़ को देख कर ही हंसी आ जाया करती थी उन्होंने कादर खान और गोविंदा के साथ कई फिल्मो में ऐसी तिकड़ी बनाई की हर फिल्म में कॉमिक करैक्टर बना कर उन्हें पेश किया जाता था
हालाँकि उनके रोल फिल्म में ज़्यादा लम्बे नहीं होते थे पर उन्होंने हर किरदार को ऐसा निभाया की आज भी लोग उन्हें याद करते है
आइये आज जानते है कौन थे रज़ाक खान

Razak Khan Age, Death, Wife, Children, Family, Biography & More »  StarsUnfolded
Razak Khan Biography

जन्म और परिवार

रज़ाक खान का जन्म २८ मार्च १९५१ को भयखला मुंबई में हुआ था इनके पिता अफगानिस्तानी थे और वो कई साल पहले मुंबई आ कर रहने लगे थे, रज़ाक खान को प्यार से सभी दिलबर नाम से पुकारा करते थे और उनका पूरा नाम था अब्दुर रज़ाक खान

Razak Khan Biography
Razak khan Biography

बचपन

रज़ाक खान का बचपन कई राज्यों की भाषा सुनते और कल्चर को जानते हुए गुज़रा, क्योंकि जहाँ ये रहते थे वहाँ पर कई परिवार और रहा करते थे और उनमें तमिल तेलुगु कन्नड़, पारसी, मराठी, गुजराती, कोंकणी जैसे कई राज्यों से आये हुए लोग रहा करते थे इन् परिवारों के बच्चो के साथ खेलते कूदते बड़े हुए थे रज़ाक, इसीलिए बचपन से ही कई भाषाओ को और कल्चर्स को करीब से जाना जो उन्हें एक्टिंग करियर में बहुत काम आया I
रज़ाक बचपन से फिल्में देखन के शौक़ीन थे और उन् एक्टर्स की कॉपी करके अपने दोस्तों को दिखाया करते थे
दिलीप कुमार और मेहमूद की फिल्मो ने इन् पर ज़्यादा असर डाला और रज़ाक को फिल्मो की दीवानगी हो गई
जब दिलीप कुमार की अंदाज़ फिल्म देखि तो उनकी तरह तलवार बाज़ी करते थे फर्क सिर्फ इतना था तलवार की जगह हाथ में चमचा उठा कर एक्ट करते थे I

Razak khan Biography
Razak khan Biography

रज़ाक से नफरत करते थे

रज़ाक खान के दोस्तों की माताये अपने बेटो को कहती थी की इस दिलबर से दूर रहा करो ये बकवास लड़का है हर वक़्त फ़िल्मी बना फिरता है इसकी शकल देखो कौन लेगा इसको फिल्मो में, न ही कोई इसको जानता है बॉलीवुड में , फालतू ये अपना टाइम ख़राब करता है न पढता है न ही कोई काम करता है इसका साथ छोड़ दो नहीं तो ये तुम को भी बर्बाद कर देगा
पर रज़ाक खान को उनकी नफरत से कोई फर्क नहीं पड़ता था वो बस अपने सपनो में जीते थे I

Razak Khan Wiki, Biography, Dob, Age, Height, Weight, Affairs and More
Razak khan Biography

पहला मौका

वर्ष १९९० में एक दिन रज़ाक खान निकल पड़े फिल्मो में काम करने का सपना लिए और उनकी इस दीवानगी के चलते ऊपरवाले ने उनकी सुनी और कुछ फिल्मो में भीड़ वाले रोल करे पर सपना तो चरित्र निभाने का था न की भीड़ का हिस्सा बनना इन्हे स्टेटस में रहना पसंद था एक दिन किस्मत रंग ले आई एक दिन ये एक पांच सितारा होटल में चाय पी रहे थे और इन्हे वहां लगातार दो आँखें देख रही थी वो आँखें थी जानेमाने फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर की कुछ सोच कर जावेद अख्तर ने रज़ाक को एक चिट पर लिख कर वेटर के हाथ ये भिजवा दिया – मैं जावेद अख्तर हूँ क्या में तुम्हारे साथ बैठ सकता हूँ

Razak khan biography
Javed Akhtar biography

चिट पढ़ कर रज़ाक के होश उड़ गए और उन्होंने फिर जावेद अख्तर से मुलाकात की और जावेद अख्तर ने इन्हे मिलाया निर्देशक सतीश कौशिक से, उस वक़्त सतीश कौशिक निर्माता बोनी कपूर की फिल्म का निर्देशन कर रहे थे ये बहुत मॅहगी फिल्म थी सतीश कौशिक ने इस फिल्म में केशव का किरदार दिया रज़ाक को और वो फिल्म थी – रूप की रानी चोरों का राजा –
इसके बाद इसी फिल्म को देख कर राजीव राय मोहरा फिल्म में रिज़वान की भूमिका ऑफर कर दी

Bollywood comedian Razak Khan dies of cardiac arrest | Bollywood -  Hindustan Times
Razak Khan Biography

इसके बाद और क्या हुआ ये जानिए इस वीडियो बायोग्राफी में
ऐसी ही तमाम जीवनिया देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल BV KA TV को सब्सक्राइब करे लिखे करे और शेयर करे I

Razak Khan Biography

शोध कर्ता और आलेख
बॉलीवुड पंडित तरुण व्यास

Watch more stuff like this

Keshto Mukherjee Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published.