June 1, 2023
aadi purush movie

aadi purush prabhas

अभिनेता प्रभास की ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था वैसे तो ये फिल्म अभी से आलोचनाओं से घिरी है पर नेगेटिव पब्लिसिटी भी एक चीज़ होती है बहरहाल ये फिल्म आने वाले साल 2023 में पहले 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब निर्माता ने डेट बदल दी है और फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है
Aadi purush movie piranhas
Aadi purush – आदिपुरुष release date

Aadi Purush Movie

आदिपुरुष कब पूरा होगा इंतज़ार – Aadi Purush Movie

अभिनेता प्रभास की ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था वैसे तो ये फिल्म अभी से आलोचनाओं से घिरी है पर नेगेटिव पब्लिसिटी भी एक चीज़ होती है बहरहाल ये फिल्म आने वाले साल 2023 में पहले 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब निर्माता ने डेट बदल दी है और फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है।

आलोचना और चर्चा का विषय – आदिपुरुष – Aadi Purush Movie

चर्चा का विषय ये फिल्म उसी दिन से हो गई थी जब निर्देशक ॐ राउत ने फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर लॉन्च किया था और दर्शको में कोतुहल है वो प्रतीक्षा में है कब रिलीज़ होगी आदिपुरुष
तो उनके लिए जवाब आ गया है ताज़ा खबर आई की तय डेट यानी 12 जनवरी 2023 को रिलीज नहीं की होगी।
तय तारीख को बदलने का कारण है दक्षिण फिल्मो के स्टार थलापति विजय ने अपनी फिल्म वरिसु की रिलीज आदिपुरुष की रिलीज डेट के आगे पीछे रखी थी और एक साथ दो बड़ी फिल्में टकराये ये ठीक नहीं है वजह से आदिपुरुष की रिलीज़ डेट चेंज करनी पड़ी है ।बॉलीवुड सूत्रों के हवाले से खबर है की अब फिल्म के निर्माता ने फिल्म की रिलीज़ डेट 16 जून 2023 निश्चित की है और ये भी कयास लगाए जा रहे है कि निर्माता ने फिल्म के विसुअल इफेक्ट्स को फिर से शूट करने की सोची है I

Aadi purush movie

आदिपुरुष फिल्म की कास्टिंग – Aadi Purush Movie

इस फिल्म में दक्षिण फिल्मो के सुपरस्टार प्रभास , सैफ अली खान और कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

सैफ अली खान के इन् दिनों सितारे साथ नहीं दे रहे और वो आलोचना से भरी फिल्मो के कारण ट्रोल हो जाते है I

Aadi purush movie Saif Ali khan
Aadi purush Saif Ali khan – सैफ अली खान आदिपुरुष में

आदिपुरुष के टीजर से हुई फिल्म की ऐसी की तैसी

जब अक्टूबर 2022 में इस फिल्म आदिपुरुष का टीजर अक्टूबर में अयोध्या में ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया तो सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर लोगो ने इसकी भर्त्स्ना की थी टीजर में दिखाए गए किरदारों की वेश भूषा और दाढ़ी मूछो पर लोगो ने निर्देशक और निर्माता को आड़े हाथो ले लिया था
वीएफएक्स लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आए। अधिकतर लोगो का ये तर्क था कि ये महज एक एनीमेशन फिल्म ही है और कुछ नहीं बस फिल्म में हद से ज्यादा वीएफएक्स हैं और इसको बदला जाना चाहिए पर निर्माता ने क्लियर कर दिया कि कोई चेंज नहीं करेंगे पर सूत्रों कि माने तो निर्माता विसुअल इफेक्ट्स में बदलाव करने की कोशिश में है इसीलिए तय तारीख को फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा रही है I

निर्देशक ओम राउत का इंस्टाग्राम पोस्ट

फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की और अगली रिलीज़ तारीख 16 जून 2023 निर्धारित की है उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा- जय श्री राम, आदिपुरुष सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भगवान श्री राम के प्रति भक्ति, गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। दर्शक को हम शानदार अनुभव देना चाहते है और इस लिए हमें थोड़ा ज़्यादा समय लग रहा है हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिस पर पूरे देश को गर्व होगा। इसमें आपका सहयोग, प्यार और आशीर्वाद की जरूरत हैं।

Om raut instagram post
Om raut instagram post

https://www.instagram.com/p/CkpEM7ppZw4/

Autor Bollywood Pandit

Tarun Vyas

Leave a Reply

Your email address will not be published.