
Raju Srivastav heart attack

कॉमेडी के सुपरस्टार और मेरे अज़ीज़ दोस्त राजू श्रीवास्तव को आज जिम में एक्सरसाइज करते वक्त हार्ट अटैक आ गया. रिपोर्ट्स के अनुसार वो ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे और उसी दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और बेहोश को कर गिर पड़े , तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया पता चला कि उन्हें एक माइल्ड सा हार्ट अटैक आया है और वो अभी दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है और उनकी तबियत अभी स्थिर है डॉक्टर्स की निगरानी में है

हमारे प्रिय राजू श्रीवास्तव जी की उम्र 58 साल है और वह बेहतर फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उनकी कद काठी आज भी वैसी ही है जैसी आज से 22 पहले थी और आज भी वो मस्ती करते नज़र आते है उम्र उनके चेहरे पर कभी नहीं दिखाई पड़ती इसका श्रेय उनकी कसरत को जाता है
हमारी भगवान से यही दरख्वास्त है कि राजू भाई को जल्द से जल्द ठीक करे ताकि वो दुनिया को हमेशा हँसाते रहे I
तरुण व्यास
Face book page of Raju Srivastav –
en3u2u