
keshto mukherjee biography

आज गुज़रे ज़माने और हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा के जानेमाने हास्य और चरित्र अभिनेता केश्टो मुख़र्जी मुख़र्जी का जनम दिन है आज ही के दिन 7 अगस्त 1925 को इनका जन्म हुआ था कोलकाता शहर में । Keshto Mukherjee Biography

बचपन से नुक्कड़ नाटकों और स्टेज पर नाटकों में हिस्सा लेते थे, कद काठी में बिलकुल दमदार और बलिष्ट नहीं थे पर उनके अभिनय ने ऐसा दम दिखाया कि लोग आज भी उनके शराबी किरदार और डायलाग डिलीवरी के लिए याद करते है I

पहले बंगाली फिल्मो में काम किया उनकी पहली बंगाली फिल्म – नागरिक (1952 ) थी जिसमें जतिन बाबू का किरदार निभाया

कुछ बंगाली फिल्मो के बाद हिंदी फिल्मो का सफर शुरू हुआ जो बहुत ही शानदार चला और फिर हिंदी फिल्मो में इन्हे हृषिकेश मुख़र्जी ने पहली बार हिंदी सिनेमा के रुपहले परदे पर प्रस्तुत किया ये छोटा सा रोल था ये एक नाचने वाले की भूमिका थी जो लंगड़ा होने का नाटक करता है और
किशोर कुमार और दिलीप कुमार के साथ ये फिल्म थी मुसाफिर (1957 )

, यूँ तो इन्हे शराबी के हास्य किरदार के लिए ज़्यादा याद किया जाता है और ज़्यादातर फिल्मो में ये हास्य शराबी के किरदार में नज़र आते थे I
पर गुलज़ार ने अपनी फिल्मो में इन्हे सीरियस रोल दिए और अलग ढंग से दर्शको से रूबरू करवाया ये फिल्में थी किताब, परिचय और मेरे अपने I
एक फिल्म में शराब के खरीदार बन कर फल बेचने वाला बने चरित्र ओम प्रकाश से मोल भाव करते है

केश्टो मुख़र्जी की शादी हुई और उनके दो बेटे थे एक बेटे की मौत 80 के दशक में हो गई थी और उसके कुछ साल बाद महज़ 56 साल की उम्र में 2 मार्च 1982 को केश्टो मुख़र्जी की अचानक मौत हो गई इतने ज़बरदस्त अभिनेता की मौत भी ऐसी रही कि इन्हे श्रद्धांजलि भी सही से नहीं मिल पाई I

इनके बेटे बबलू मुख़र्जी ने घर की ज़िम्मेदारी संभाली और फिल्मो में मिमिक्री से अपने करियर की शुरुआत की वो कई टीवी सीरियल और हिंदी सिनेमा फिल्मो में नज़र आये उनकी शादी पूनम से हुई थी वो आज मुंबई में अपने बच्चो के साथ खुशहाल ज़िन्दगी बिता रहे है I

तरुण व्यास की और से आज केश्टो के जन्मदिन पर उन्हें शत शत नमन
2 thoughts on “Great Comedian Keshto Mukherjee’s Birthday”