March 18, 2023
keshto mukherjee biography

keshto mukherjee biography

Great Comedian Keshto Mukherjee's Birthday - हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा के जानेमाने हास्य और चरित्र अभिनेता केश्टो मुख़र्जी मुख़र्जी बचपन से नुक्कड़ नाटकों और स्टेज पर नाटकों में हिस्सा लेते थे, कद काठी में बिलकुल दमदार और बलिष्ट नहीं थे पर उनके अभिनय ने ऐसा दम दिखाया कि लोग आज भी उनके शराबी किरदार और डायलाग डिलीवरी के लिए याद करते है I
Keshto Mukherjee Biography
Keshto Mukherjee Biography

Keshto Mukherjee Biography

आज गुज़रे ज़माने और हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा के जानेमाने हास्य और चरित्र अभिनेता केश्टो मुख़र्जी मुख़र्जी का जनम दिन है आज ही के दिन 7 अगस्त 1925 को इनका जन्म हुआ था कोलकाता शहर में । Keshto Mukherjee Biography

Keshto Mukherjee Biography
Johnny walker and Keshto Mukherjee

बचपन से नुक्कड़ नाटकों और स्टेज पर नाटकों में हिस्सा लेते थे, कद काठी में बिलकुल दमदार और बलिष्ट नहीं थे पर उनके अभिनय ने ऐसा दम दिखाया कि लोग आज भी उनके शराबी किरदार और डायलाग डिलीवरी के लिए याद करते है I

Keshto Mukherjee Biography
Asrani and Keshto Mukherjee

पहले बंगाली फिल्मो में काम किया उनकी पहली बंगाली फिल्म – नागरिक (1952 ) थी जिसमें जतिन बाबू का किरदार निभाया

Keshto Mukherjee Biography
Musafil – 1957


कुछ बंगाली फिल्मो के बाद हिंदी फिल्मो का सफर शुरू हुआ जो बहुत ही शानदार चला और फिर हिंदी फिल्मो में इन्हे हृषिकेश मुख़र्जी ने पहली बार हिंदी सिनेमा के रुपहले परदे पर प्रस्तुत किया ये छोटा सा रोल था ये एक नाचने वाले की भूमिका थी जो लंगड़ा होने का नाटक करता है और
किशोर कुमार और दिलीप कुमार के साथ ये फिल्म थी मुसाफिर (1957 )

Keshto Mukherjee Biography
Keshto Mukherjee as drunkard

, यूँ तो इन्हे शराबी के हास्य किरदार के लिए ज़्यादा याद किया जाता है और ज़्यादातर फिल्मो में ये हास्य शराबी के किरदार में नज़र आते थे I

पर गुलज़ार ने अपनी फिल्मो में इन्हे सीरियस रोल दिए और अलग ढंग से दर्शको से रूबरू करवाया ये फिल्में थी किताब, परिचय और मेरे अपने I

एक फिल्म में शराब के खरीदार बन कर फल बेचने वाला बने चरित्र ओम प्रकाश से मोल भाव करते है

Keshto Mukherjee Biography
Keshto Mukherjee in Kitaab

केश्टो मुख़र्जी की शादी हुई और उनके दो बेटे थे एक बेटे की मौत 80 के दशक में हो गई थी और उसके कुछ साल बाद महज़ 56 साल की उम्र में 2 मार्च 1982 को केश्टो मुख़र्जी की अचानक मौत हो गई इतने ज़बरदस्त अभिनेता की मौत भी ऐसी रही कि इन्हे श्रद्धांजलि भी सही से नहीं मिल पाई I

Keshto Mukherjee Biography
Funny Keshto Mukherjee


इनके बेटे बबलू मुख़र्जी ने घर की ज़िम्मेदारी संभाली और फिल्मो में मिमिक्री से अपने करियर की शुरुआत की वो कई टीवी सीरियल और हिंदी सिनेमा फिल्मो में नज़र आये उनकी शादी पूनम से हुई थी वो आज मुंबई में अपने बच्चो के साथ खुशहाल ज़िन्दगी बिता रहे है I

Keshto Mukherjee Biography
Son of Keshto Mukherjee – Babli Mukherjee

तरुण व्यास की और से आज केश्टो के जन्मदिन पर उन्हें शत शत नमन

2 thoughts on “Great Comedian Keshto Mukherjee’s Birthday

Leave a Reply

Your email address will not be published.