
Kajol biography

48 वा जन्मदिन और विशेष – Kajol Biography
Kajol biography – आज काजोल का जन्मदिन है बॉलीवुड की बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री और अभिनेता अजय देवगन की पत्नी काजोल आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 अगस्त 1974 को काजोल का जन्म हुआ था और तकरीबन तीन दशक से वो भारतीय सिनेमा में काम कर रही है

काजोल का अभिनय करने का अंदाज़ उन्हें सब अभिनेत्रियों से अलग पहचान देता है काजोल की माँ अपने ज़माने की जानीमानी अभिनेत्री रही है उनका नाम तनुजा है और काजोल के पिता निर्माता-निर्देशक शोमू मुखर्जी थे।

फिल्मो में पहला क़दम – Kajol biography
काजोल ने फिल्मो में 17 साल की उम्र में कदम रखा था फिल्म का नाम था बेखुदी(1992) इस फिल्म में कमल सदाना हीरो थे और फिल्म में इनकी माँ तनूजा भी नज़र आई थी ये फिल्म फ्लॉप रही थी पर काजोल की एक्टिंग लोगो को पसंद आई और फिर इस फिल्म के एक साल बाद 1993 में बाज़ीगर फिल्म में काजोल ने शाहरुख़ के साथ पहली बार काम किया ये फिल्म आज भी यादगार है

इसके बाद काजोल ने पलट कर फिर पीछे नहीं देखा और जब शाहरुख़ खान ने एक इन्हे कहा पलट पलट तो फिर दिलवाले दुलहनिया ले जायेंगे फिल्म भी सुपरहिट हो गई अब तक के करियर में काजोल कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते है उनकी जिंदगी से जुड़े यादगार किस्से
काजोल और अजय देवगन की मुलाकात
काजोल और अजय देवगन की मुलाकात पहली बार ‘हलचल’ फिल्म के सेट पर हुई थी। काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया था कि जब मै अपने वह शॉट के लिए तैयार थीं और जब मैंने उस समय पूछा कि मेरा हीरो कहां है? तब अजय की तरफ इशारा करते हुए मुझे बताया गया कि ये हीरो है इनका नाम अजय है ।

उस दिन अजय देवगन बड़े ही अजीब ढंग से बैठे हुए थे और वो मुझे पसंद नहीं आया वो मुलाक़ात इतनी बकवास थी की पूछिए मत – पर बाद में हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे फिर दोस्ती आहिस्ता आहिस्ता प्यार में तब्दील हो गई। शुरुआत में अजय देवगन को मेरा चुलबुला अंदाज़ पसंद नहीं था लेकिन बाद में सब ठीक हो गया

काजोल के पिता जी नहीं चाहते थे अजय और काजोल की शादी हो
काजोल के पिता शोमू मुखर्जी नहीं चाहते थे कि काजोल अजय देवगन से शादी करे। शोमू मुखर्जी का मानते थे कि काजोल को 24 साल की उम्र में शादी करने की बजाय अपने फ़िल्मी करियर पर फोकस करना चाहिए।

इसी कारन पिता जी ने चार दिन तक बेटी काजोल से बात तक नहीं की दूसरी तरफ काजोल का फैसला अडिग था दूसरी तरफ तनूजा को इस शादी से ऐतराज नहीं था वही अजय के पिता वीरू देवगन और माँ वीणा भी राज़ी थी फिर आख़िरकार एक छोटे से समारोह में दोनों की शादी हुई

Kajol Ajay Devgan marriage
फिर दो बच्चे हुए बेटी का नाम नीसा और बेटे का नाम युग हैं।

काजोल की नेटवर्थ
काजोल के पास करोड़ों की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काजोल 24 मिलियन डॉलर यानी 180 करोड़ की मालकिन हैं। काजोल महीने में कम से कम एक करोड़ की कमाई करती है वहीं, 2022 में काजोल ने जुहू में दो आलीशान फ्लैट भी खरीदे हैं। फिल्मों और विज्ञापनों से ही इनकी कमाई होती है। इसके अलावा वह महंगी कारो का भी शौक रखती है इनके पास Mercedes बेंज, Rolls Royce Cullinan, Audi A5 और BMW X7 है।

Kajol on IMDB https://www.imdb.com/name/nm0004418/
Follow Kajol on twitter
Author and Actor Tarun Vyas on IMDB
Very nice script…love it
5touau