June 3, 2023
tutun biography

comedian tuntun

First Female Comedian of Bollywood - Tutun Biography - इन्हें हिंदी सिनेमा की पहली हास्य अभिनेत्री है। इन्होने फिल्मों में उमादेवी के नाम से गीत गाये, जिनमें अफसाना लिख रही हूँ जैसे कई गीत है जब फिल्मो में अभिनय की शुरुआत की तो उमा देवी को उनका फ़िल्मी नामकरण टुन टुन हुआ ये नाम ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने दिया था

TunTun biography

टुनटुन का असली नाम है उमा देवी खत्री, टुन टुन एक भारतीय पार्श्वगायिका और हास्य अभिनेत्री थीं।
वर्ष 1923 में 11 जुलाई को इनका जन्म हुआ था अलीपुर, अमरोहा, उत्तरप्रदेश में I

Uma Devi Khatri – Tuntun Biography


इन्हें हिंदी सिनेमा की पहली हास्य अभिनेत्री है। इन्होने फिल्मों में उमादेवी के नाम से गीत गाये, जिनमें अफसाना लिख रही हूँ जैसे कई गीत है जब फिल्मो में अभिनय की शुरुआत की तो उमा देवी को उनका फ़िल्मी नामकरण टुन टुन हुआ
ये नाम ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने दिया था

Tuntun Biography

टुनटुन ने जब हास्य अभिनय किया तो उनके सामने भगवान दादा, जगदीप, मुकरी,ओमप्रकाश,सुन्दर,केश्टो मुख़र्जी, महमूद जैसे पुरुष हास्य कलाकार और सभी के साथ टुनटुन की जोड़ी सिनेमा में नज़र आई और टुनटुन ने धमाल कर दिया I

Tutun Biography

६० के दशक के बाद तो हर फिल्म में इनके लिए विशेष चरित्र लिखा जाता था और इन्हे हँसाने के लिए बुलाया जाता था एक मात्र टुनटुन ही हास्य अभिनेत्री थी उस दौर में इसीलिए इन्हे भारत की पहली हास्य अभिनेत्री का दर्जा मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published.