
comedian tuntun
TunTun biography
टुनटुन का असली नाम है उमा देवी खत्री, टुन टुन एक भारतीय पार्श्वगायिका और हास्य अभिनेत्री थीं।
वर्ष 1923 में 11 जुलाई को इनका जन्म हुआ था अलीपुर, अमरोहा, उत्तरप्रदेश में I

इन्हें हिंदी सिनेमा की पहली हास्य अभिनेत्री है। इन्होने फिल्मों में उमादेवी के नाम से गीत गाये, जिनमें अफसाना लिख रही हूँ जैसे कई गीत है जब फिल्मो में अभिनय की शुरुआत की तो उमा देवी को उनका फ़िल्मी नामकरण टुन टुन हुआ
ये नाम ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने दिया था

टुनटुन ने जब हास्य अभिनय किया तो उनके सामने भगवान दादा, जगदीप, मुकरी,ओमप्रकाश,सुन्दर,केश्टो मुख़र्जी, महमूद जैसे पुरुष हास्य कलाकार और सभी के साथ टुनटुन की जोड़ी सिनेमा में नज़र आई और टुनटुन ने धमाल कर दिया I

६० के दशक के बाद तो हर फिल्म में इनके लिए विशेष चरित्र लिखा जाता था और इन्हे हँसाने के लिए बुलाया जाता था एक मात्र टुनटुन ही हास्य अभिनेत्री थी उस दौर में इसीलिए इन्हे भारत की पहली हास्य अभिनेत्री का दर्जा मिला