June 3, 2023
Priyanka chopra Biography

Priyanka chopra Biography

Priyanka chopra Biography प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का सम्मान प्राप्त करने वाली वह पाँचवीं भारतीय थी। उसके बाद फिल्मो में संघर्ष किया और शीर्ष अभिनेत्री बनकर बॉलीवुड को छोड़ हॉलीवुड चली गई और निक जोंस से शादी कर ली उनके जन्म दिन पर BVKATV लेकर आया है प्रियंका चोपड़ा का जीवन परिचय यानि बायोग्राफी

प्रियंका चोपड़ा का जन्म दिन 18 जुलाई को आता है । मिस वर्ल्ड का सम्मान प्राप्त करने वाली वह पाँचवीं भारतीय थी।
उसके बाद फिल्मो में संघर्ष किया और शीर्ष अभिनेत्री बनकर बॉलीवुड को छोड़ हॉलीवुड चली गई और निक जोंस से शादी कर ली उनके जन्म दिन पर BVKATV लेकर आया है प्रियंका चोपड़ा का जीवन परिचय यानि बायोग्राफी I

Priyanka Chopra Biography
Priyanka Chopra Biography

जीवन परिचय – Priyanka Chopra Biography

प्रियंका का जन्म 18 जुलाई 1982 को बिहार के जमशेदपुर में हुआ था जो अब झारखण्ड राज्य में है । इनके पिता का नाम अशोक चोपड़ा और माँ का नाम मधु चोपड़ा है
दोनों ही भारतीय सेना में चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे। इनके पिता पंजाबी हिन्दू परिवार से है और अम्बाला से सम्बन्ध रखते है और मधु चोपड़ा झारखण्ड से है और राजनेता रहे मोहन कृष्ण अखूरी की बड़ी बेटी है
प्रियंका चोपड़ा के भाई का नाम है सिद्धार्थ चोपड़ा जो की प्रियंका से सात साल छोटे है
परिणीति चोपड़ा, मीरा चोपड़ा और मनारा चोपड़ा इनकी कजिन बहने है और सभी प्रियंका की तरह बॉलीवुड में अभिनेत्री है पर प्रियंका जितना नाम कोई नहीं कर पाई

Priyanka Chopra Biography
Priyanka chopra Parineeti chopra

शिक्षा – पढाई


प्रियंका के माता पिता फ़ौज में फिज़िशियन चिकित्सक थे और अक्सर उनके तबादले अलग अलग कैट्स में हुआ करते थे इसलिए प्रियंका के स्कूल बदलते रहे दिल्ली , चंडीगढ़ , अम्बाला , लदाख , लखनऊ , बरैली और पुणे
पर लखनऊ और बिहार में ज़्यादा समय बिता इसलिए ला मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल लखनऊ और संत मारिया गोरेट्टी कॉलेज बरैली में उनकी पढाई हुई ।
इसीलिए प्रियंका बरेली को अपना असली घर कहती है।

Priyanka Chopra Biography
Priyanka chopra school days


अलग अलग जगह हुई पढाई को लेकर प्रियंका कहती है कि मुझे अच्छा लगता था अलग अलग शहरों में रहना और पढ़ना क्योकि इस से मुझे उन जगहों कि संस्कृति,रहन सहन, खान पान जानने को मिलता था ।
जब चौथी कक्षा में थी तो लदाख – लेह में रहा करती थी सिर्फ एक साल वहां रही पर आज भी मैं उस जगह को भूल नहीं पाई
13 बरस की उम्र में अमरीका चली गई और वहां अपनी चाची के साथ रहने लगी और न्यूटन, मेसाचुसेट्स और सीडर रैपिड्स , लोवा में पढाई की और मेसाचुसेट्स में ड्रामा-नाटक साथ ही पाश्चात्य शास्त्रीय संगीत और गायन की पढाई करने लगी बचपन में स्कूल में वहां कई बार रंग भेद का भी शिकार हुई उन दिनों में पैरो पर वाइट चकते थे और लोग मुझे चिढ़ाते थे पर मैं ध्यान नहीं देती थी और आज मेरे वही पैर 12 ब्रांड्स का विज्ञापन करते है
अमेरिका में 3 साल पढ़ने के बाद प्रियंका वापस भारत लौट आई और आर्मी पब्लिक स्कूल बरैली में पढाई करने लगी I

Priyanka Chopra Biography
Priyanka chopra in school days

मॉडलिंग और फैशन शो – Priyanka Chopra Biography

बरेली में स्कूल के दौरान ही प्रियंका ने मॉडलिंग करना शुरू किया I

और लोकल लेवल के ब्यूटी क्वीन का ख़िताब जीत कर बता दिया कि आने वाला समय अब मेरा ही होगा,I

शहर भर के लोग दीवाने हो गए और नतीजा ये निकला कि इनकी माँ को घर के चारो तरफ बाडबंदी करनी पड़ी I

इसके बाद माँ ने फिर फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट के लिए प्रियंका को तैयार किया I

और साल 2000 में हुई फेमिना मिस इंडिया में दूसरे नंबर पर आई प्रियंका चोपड़ा,

Priyanka Chopra Biography
Priynaka chopra after femina miss india second place.

इसके बाद अगला पड़ाव था मिस वर्ल्ड के ख़िताब का जहाँ पहला नंबर आया प्रियंका का और वो बनी मिस वर्ल्ड 2000 I
और इसी साल लंदन में 30 नवंबर को बनी में मिस वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल क्वीन ऑफ़ ब्यूटी ,एशिया & ओशिनिया
प्रियंका चोपड़ा पांचवी भारतीय मॉडल थी जिसने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था I

Priyanka Chopra Biography
Priyanka Chopra miss world 2000 with mother father and Nani.

इसके बाद प्रियंका ने मॉडलिंग और फैशन शो छोड़ दिए क्योकि उन्हें फिल्मो के ऑफर्स आने लगे और वो अपना फ़िल्मी करियर बनाने निकल पड़ी I

Priyanka Chopra Biography
Priyanka Chopra Biography

देखिये दीपिका पादुकोण ने कैसे सबको चौंका दिया

Priyanka Chopra on Twitter Account.

2 thoughts on “Stunning Actress Priyanka Chopra Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published.