June 5, 2023
सब्सक्राइब लाइक और शेयर भी कीजियेगा - किशोर कुमार नाम सुनते ही रेडियो पर उनके गीतों की आवाज़ बरबस ही कानो में गूंज उठती है और हमें भी लगता है चलो किशोर दा का वो गाना सुना जाये,
Kishore Kumar Biography
Kishore Kumar Biography

प्रस्तावना

Kishore kumar Biography

kishore kumar biography

योगिता तरुण व्यास

किशोर कुमार नाम सुनते ही रेडियो पर उनके गीतों की आवाज़ बरबस ही कानो में गूंज उठती है और हमें भी लगता है चलो किशोर दा का वो गाना सुना जाये,

हर किसी को किशोर कुमार के गीत इतने पसंद है कि अगर फ़िल्मी गीत के बारे में बात चले तो किशोर कुमार के नाम से शुरू और उन्ही पे ख़त्म होती है

अंताक्षरी में गीत या तो रफ़ी साहब और लता दीदी,आशा भोसले के होते है या फिर ज़्यादातर किशोर कुमार के ही लोग गाना पसंद करते है

वो हमारी ज़बान और दिलो दिमाग में ऐसे बसे है कि हमारे जीवन के हर मूड के लिए हम सबको ये गीत याद आ जाते है दुखी हो तो भी और खुश या रोमांटिक हो तो भी

या मस्त मौला, मौसम का अंदाज़, चाहे रपटने का मन कहे या रूप किसी का मस्ताना लगे, हर किसी को इंतज़ार है कि मेरे सपनो की रानी कब आएगी तू ,

हर किसी की कार या बाइक के साथ जब पटरी पर ट्रैन गुज़रती नज़र आती है तो शर्मीला टैगोर और राजेश खन्ना की फिल्म आराधना का ये गीत मन में उमड़ पड़ता है

और किशोर कुमार की तरह हम भी गाने लगते है, मोटर साइकिल पर ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना,

या बंद कमरे में बड़ी सुनी सुनी है ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी, या ज़िन्दगी का सफर है ये कैसा सफर

ओह क्या गीत है क्या फेहरिस्त है मैं भी बह गया – चलिए किशोर कुमार के ज़िन्दगी के सफर को जानते है उनकी जीवन यात्रा में

Kishore Kumar Biography
Kishore kumar Biography

अगर सबसे बेहतरीन शोध पर आधारित वीडियो बायोग्राफी देखनी है

तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करे और YouTube चैनल BVKATV पर देखिये और कमेंट भी कीजिये

हमें पूरा यकीन है आपको बेहद पसंद आएगी

सब्सक्राइब लाइक और शेयर भी कीजियेगा – बहुत मेहनत से बनाई गई है ये किशोर कुमार की जीवनी

Kishore Kumar Biography in Hindi

बचपन – Kishore kumar Biography

किशोर कुमार का असली नाम है आभास कुमार गांगुली, इनका जनम 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था

Kishore Kumar Biography
Kishore kumar childhood image

किशोर कुमार के नाम से आगे खंडवा को जाना गाया और पूरी दुनिया से लोग उनके पैतृक निवास को देखने आते है

Kishore Kumar Biography
Kishore kumar parental House Khandwa MP, India

जहाँ किशोर कुमार ने बचपन बिताया, किशोर कुमार के पिता कुंजी लाल गांगुली पेशे से एक वकील थे

और माँ का नाम था गौरी देवी , गौरी देवी के नाम पर ही खंडवा में घर का नाम गौरी कुञ्ज रखा गाया

और जब किशोर कुमार ने मुंबई में बंगला बनाया तो उसका नाम भी गौरी कुञ्ज ही रखा गाया

Kishore Kumar Biography
Kishore kumar bungalow at Mumbai


किशोर कुमार बचपन से ज़िद्दी, शरारती और मस्त मौला थे मन की करते थे किसी की नहीं सुनते थे

एक बार इनकी माँ आलू काट रही थी और ये शरारत कर रहे थे और इसी बीच पैर चाकू पे जा लगा

और ऊँगली कट कर अलग हो गई फिर इनके पिता ने इलाज करवाया और सही हुई पर महीना लग गया

Kishore Kumar Biography
Kishore kumar childhood image

और इस दौरान किशोर घंटो तक दर्द के कारण रोते ही रहते थे

इस एक महीने ने और रोने ने उनका ऐसा रियाज़ करवा दिया कि गला खुल गाया और आगे चलकर गायक बन गए

संपूर्ण जीवन यात्रा वृतांत ऊपर दिए गए वीडियो लिंक में देखिये

किशोर कुमार ने देव आनंद से लेकर गोविंदा तक बहुत से कलाकारों के लिए गीत गए और उन्हें यादगार बना दिया जैसे ये कलाकार सदाबहार रहे

3 thoughts on “Kishore Kumar Biography – Great Comedian and Singer of Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published.