May 30, 2023

Birth and family – Comedian Jagdeep biography

comedian Jagdeep biography

जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है।

बॉलीवुड में इन्हें शोले फ़िल्म में प्रसिद्ध हुए किरदार की वजह से सूरमा भोपाली भी कहा जाता है।

1975 में आयी फ़िल्म शोले में इन्हें सुरमा भोपाली का किरदार मिला था जिसने इन्हें खूब प्रसिद्धि दिलाई

पर क्या आप जानते है इनका जीवन कितनी कठिनाइयों से भरा हुआ था पल पल पर दुःख का सागर था

पर हमेशा लोगो को हँसाने का काम किया और बने

भारतीय सिनेमा के मशहूर हास्य अभिनेता जिन पर कई गीत भी फिल्माए गए

देखिये जगदीप की संपूर्ण जीवन यात्रा बचपन से लेकर मृत्यु तक नीचे दिए लिंक में

जगदीप ने तीन शादियां की थी
जावेद और नावेद जाफरी दोनों ही जगदीप के बेटे है

जगदीप अपनी माँ को अपना स्कूल कहते थे उन्ही से सब कुछ सीखा मैं मेरे माँ से – हम हिन्दू मुस्लमान नहीं हम हिंदी है हिंदुस्तान हमारा है आठ जुलाई २०२० को जगदीप इस दुनिया को अलविदा कह गए

Comedian Jagdeep Biography in Video.

देखिये जगदीप की संपूर्ण जीवन यात्रा बचपन से लेकर मृत्यु तक इस ऑडियो विसुअल बायोग्राफी वीडियो लिंक में
BV ka TV YouTube चैनल को सब्सक्राइब भी करे और जगदीप साहब की बायोग्राफी को शेयर भी करे

Comedian Jagdeep Biography
Comedian Jagdeep Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published.