June 3, 2023
Amit Kumar's Birthday & Biography

Amit Kumar's Birthday & Biography

अमित कुमार का जन्म 3 July 1952 को कोलकाता में हुआ था, पिता का नाम किशोर कुमार और माँ का नाम रुमा घोष है I बेटे के जन्म होने पर किशोर कुमार बहुत खुश हुए उन्होंने अपनी पत्नी रुमा को कहा

Introduction – परिचय

Amit Kumar’s Birthday & Biography ON HIS 70TH BIRTHDAY.

आज गायक और एक्टर अमित कुमार का बर्थडे है

उनका जन्म जानेमाने अभिनेता और गोल्डन आवाज़ के धनी और हरफन मौला किशोर कुमार के घर में हुआ था

इनकी माँ का नाम है रुमा घोष और पिता को सब जानते है किशोर कुमार

Amit Kumar performing with Father Kishore Kumar

Amit Kumar’s Birthday & Biography

बचपन – Amit Kumar’s Birthday & Biography

अमित कुमार का जन्म 3 July 1952 को कोलकाता में हुआ था, पिता का नाम किशोर कुमार और माँ का नाम रुमा घोष है I

Amit Kumar’s Birthday & Biography

बेटे के जन्म होने पर किशोर कुमार बहुत खुश हुए उन्होंने अपनी पत्नी रुमा को कहा

आप फिल्मो में अब काम न करे रुमा ने फिर देव आनंद की फिल्म अफसर के बाद काम करना बंद कर दिया

और अमित कुमार की परवरिश करने लगी

Amit Kumar’s Birthday & Biography

Amit Kumar’s Birthday & Biography

पर कुछ दिनों में उन्हें एहसास हुआ की मुझे फिल्मो में काम बंद नहीं करना चाहिए

और फिर किशोर कुमार और रुमा में अवसाद बढ़ने लगा और दोनों का तलाक हो गया I

Amit Kumar’s Birthday & Biography

माता पिता के तलाक के बाद अमित का बचपन अपनी माँ के साथ कोलकाता में बीता और पढाई लिखाई की I

गायकी की शुरुवात – Amit Kumar’s Birthday & Biography

गायन की शुरुवात चोरी छुपे हुई थी डर था की कही माँ को पता न चल जाये

अक्सर ये कोलकाता में दुर्गा पूजा के पंडाल में माँ को बिना बताये गाने जाते थे I

Amit Kumar’s Birthday & Biography

उन कार्यक्रमो का आयोजन बंगाली एक्टर महानायक श्री उत्तम कुमार किया करते थे

दर्शक अमित कुमार को सुनने आने लगे पसंद करने लगे और एक दिन माँ को पता चल गया और बहुत नाराज़ हुई

Amit Kumar’s Birthday & Biography

फिर किशोर कुमार को फ़ोन कर के कहा की आपका अमित बेटा पंडाल में गाने लगा है

इसको समझाओ पढाई लिखाई करे

गाने का ये वक़्त नहीं है तब किशोर कुमार ने कहा इसको रोको मत गाने दो ।

Amit Kumar’s Birthday & Biography

उस दिन के बाद से किशोर कुमार ने अमित को खूब प्रमोट किया और साथ कभी नहीं छोड़ा

और अब अमित कुमार भी पापा किशोर के साथ मुंबई में रहने लगे

Amit Kumar’s Birthday & Biography


एक बार स्कूल के फंक्शन में अमित कुमार गाने वाले थे तो उन्होंने पापा को कहा आप ज़रूर आना,

मैं आगे की सीट आपके लिए बुक रखवा दूंगा तब किशोर कुमार ने कहा

बेटा अमित में आऊंगा ज़रूर पर सबसे पीछे बैठूंगा क्योकि आगे बैठा तो सब किशोर कुमार को सुनना चाहेंगे

और मैं तो तुम्हे सुनना चाहता हूँ ।

Amit Kumar’s Birthday & Biography

अभिनय की शुरुवात – Amit Kumar’s Birthday & Biography

जब अमित की उम्र 11 साल थी

तब किशोर कुमार ने अमित कुमार को किशोर कुमार फिल्म्स की दो फिल्मो में अभिनय के लिए मौका दिया

वो फिल्में थी दूर गगन की छाँव में(1964) और दूर का राही(1971)
दूर का राही में अमित कुमार ने एक गीत गया था वो फिल्म की एडिटिंग में हटा दिया गया था वो गीत था मैं एक पंछी मतवाला रे

Amit Kumar’s Birthday & Biography

आगे चलकर जब किशोर कुमार के शो पूरी दुनिया में होते थे तो उन स्टेज पर पापा के साथ अमित कुमार भी परफॉर्म करने लगे I

Amit Kumar’s Birthday & Biography

फिल्मो में प्लेबैक सिंगिंग करियर

अमित कुमार अक्सर किशोर कुमार के ही गीतों पर परफॉर्म करते रहे

साल 1973 में फिर पहली बार पेशेवर रूप से अपना खुद का गीत गया उस वक़्त अमित कुमार की उम्र 21 बरस थी और वो गीत था “होश में हम कहां”,

इसके संगीतकार थे सपन जगमोहन और ये गाना 1978 में फिल्म दरवाज़ा में सुनाई दिया

फिल्म को रिलीज़ होने में 5 साल लग गये लेकिन इस से पहले जो आधिकारिक तौर पर अमित कुमार का गाना पहले रिलीज़ हुआ था

1974 की फिल्म {जिंदगी और तूफान} में , गीत के बोल थे – मैं भी अकेला हूं

Amit Kumar’s Birthday & Biography

पिता किशोर कुमार के साथ उनके युगल गीत भी काफी लोकप्रिय रहे ,

जैसे 1976 में दीवानगी फिल्म से “हसीनो के चक्कर में”, 1978 की फिल्म देस परदेस से “नजर लगे ना साथियो”,

1974 में बढ़ती का नाम दाढ़ी का गीत “सुन चाचे बोल” ।
1976 की फिल्म बालिका बधू में, अमित कुमार ने संगीतकार आर.डी. बर्मन के लिए “बड़े अच्छे लगते हैं” गीत गाया,

जिससे अमित कुमार को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की I

Amit Kumar’s Birthday & Biography

1978 में अमित कुमार ने कसम वादे में रणधीर कपूर के लिए “आती रहेंगे बहारें” गाया।

और चोर के घर चोर (1978) में भी में रणधीर कपूर के लिए पार्श्व गायन भी किया।

अमित कुमार ने कई फिल्मों में गाने गाए, जिनमें आंख, आप के दीवाने, खट्टा मीठा, गोलमाल, देस परदेस, गंगा की सौगंध,

दीवानागी , दुनिया मेरी जेब में, परवरिश, हमारे तुम्हारे शामिल हैं।

लता मंगेशकर और आशा भोंसले के साथ गाए गए युगल गीतों का अमित कुमार ने स्टेज शो पर भी खूब प्रस्तुतीकरण किया और वाहवाही मिली

फिल्म फेयर पुरस्कार और नामांकन – Amit Kumar’s Birthday & Biography

वर्षगीतफिल्मसंगीतकारगीतकारनिष्कर्ष
1981याद आ रही हैलव स्टोरीआर डी बर्मनआनंद बक्शीपुरस्कार मिला
1982ये ज़मीन गा रही हैतेरी कसमआर डी बर्मनआनंद बक्शीनामांकन
1988एक दो तीनतेज़ाबलक्ष्मीकांत प्यारेलालजावेद अख्तरनामांकन
1989तिरछी टोपी वालेत्रिदेवविजु शाहआनंद बक्शीनामांकन
1990कैसा लगता हैबाग़ीआनंद मिलिंदसमीर नामांकन

अभिनय और निर्देशन – Amit Kumar’s Birthday & Biography

बढ़ती का नाम दाढ़ी (1974), शाबाश डैडी (1979) and चलती का नाम ज़िन्दगी (1982). 1989, ममता की छाँव में, जिसमें अमित कुमार राजेश खन्ना और अपनी सौतेली माँ लीना चंद्रावरकर के साथ नज़र आये ये अमित कुमार अभिनीत आखिरी फिल्म थी पिता की मृत्यु के बाद ये फिल्म adhuri रह गई थी जिसे राजेश खन्ना की मदद से पूरा किया गया और निर्देशन भी किया अमित कुमार ने फिर ये फिल्म 1989 में रिलीज़ हुई थी
एक बंगाली फिल्म में संघर्ष करते सिंगर का किरदार भी निभाया था उस फिल्म का नाम था गायक वैसे तो कई बंगाली गीत गाये पर ये एक मात्र बंगाली फिल्म रही जिसमें इन्होने गाया और अभिनय किया और अपनी रियल लाइफ को रील लाइफ में प्रस्तुत किया

शादी विवाह और परिवार – Amit Kumar’s Birthday & Biography


अमित कुमार की शादी हुई थी रीमा गांगुली से और इनके दो बेटिया मुक्तिका कुमार और बृंदा कुमार गांगुली I

Amit Kumar’s Birthday & Biography

अमित कुमार के एक भाई भी है जो किशोर कुमार की दूसरी पत्नी लीना चंद्रावरकर की संतान है उनका नाम है सुमित कुमार
दोनों भाइयो में बड़ा प्रेम है और साथ में मिलकर अपने पिता के नाम से किशोर कुमार मेलोडीज को पूरी दुनिया में परफॉर्म करते है

Amit Kumar’s Birthday & Biography

तरुण व्यास और bvkatv
आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है
साधुवाद

https://www.facebook.com/AmitKumarOfficial

Leave a Reply

Your email address will not be published.