
Biography of Sanjeev Kumar
This is Actor Sanjeev Kumar Biography. Please Read in Hindi.

Biography – जीवनी
संजीव कुमार उर्फ़ हरीभाई जरीवाला का जन्म: 9 जुलाई 1938 को गुजरात राज्य के सूरत शहर में हुआ था
आगे चलकर वो हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता बने थे। उनका पूरा नाम हरीभाई जरीवाला था।
वे मूल रूप से गुजराती थे। इनकी बेमिसाल अभिनय की शक्ति से लबरेज़ फिल्मो की रोशनी से
बॉलीवुड हमेशा जगमगाता रहेगा।

Above all Sanjeev Kumar Was An Actors Actor.
This is Hindi Biography of Actor Sanjeev Kumar.
You can watch his full Length Biography in Given link of Youtube Channel BV KA TV.
External Link for Youtube – Visual Biography of Sanjeev Kumar
संजीव कुमार के पुरे जीवन को जानने के लिए आप ऊपर दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करे
और अच्छा लगे तो हमारा YouTube चैनल सब्सक्राइब करे घंटी के बटन पर भी क्लिक कीजिये
ताकि सब बायोग्राफी आप तक बिना परेशानी के पहुंच जाये I
Notable Work of Actor Sanjeev Kumar
संजीव जी ने नया दिन नयी रात फ़िल्म में नौ रोल किये थे।
कोशिश फ़िल्म में उन्होंने गूँगे बहरे व्यक्ति का शानदार अभिनय किया था।
शोले फ़िल्म में ठाकुर का चरित्र उनके अभिनय से अमर हो गया।
दिलीप कुमार ने कहा था की संजीव कुमार अभिनेताओं के अभिनेता है

Love Affairs of Sanjeev Kumar
संजीव कुमार को प्रेम भी हुआ, था पर वो पूरे जीवन प्यार के लिए तरसते ही रहे I
पहले प्यार के बारे में बताये तो उन्हें इश्क़ हुआ था शादीशुदा नूतन से जो कि कई फिल्मो में उनकी अभिनेत्री रही
पर एक दिन ऐसा हुआ कि नूतन उन्हें छोड़ कर चली गई और कारण की बात करे तो वो भी बड़ा अजीब था
अगर आप जानना चाहे तो दिए गए वीडियो लिंक में देखिये I #sanjeevkumarnutan
Sanjeev Kumar and Hema Malini Love life
दूसरी और आखिरी बार संजीव कुमार के जीवन में कोई प्यार लेकर आया थो
वो थी अभिनेत्री हेमा मालिनी इनसे तो शादी की बात भी चली सब कुछ ठीक चल रहा था
लेकिन एक बार फिर किस्मत ने इन्हे अकेला कर दिया
क्या हुआ ये आप जानिए इस Youtube channel Filmi Jharokha वीडियो लिंक में #sanjeevkumarhemamalini
Awards and Recognition of Sanjeev Kumar
1960 से 1984 तक पूरे पच्चीस साल तक वे लगातार फ़िल्मों में सक्रिय रहे।
उन्हें श्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के अलावा
फ़िल्मफ़ेयर क सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार दिया गया।
Sanjeev Kumar Age and Death Cause
वे आजीवन कुँवारे रहे और मात्र 47 वर्ष की आयु में सन् 1985 में हृदय गति रुक जाने से मुम्बई में उनकी मृत्यु हो गयी।
अपनी विशिष्ट अभिनय शैली के लिये फ़िल्मजगत में संजीव कुमार को एक प्रशिक्षण संस्था के रूप में याद किया जाता है
संजीव जी ने 47 साल की उम्र में आखिरी सांसे लीं थी। उनके छोटे भाई निकुल का निधन उनसे पहले हो गया था
और उनके दूसरे भाई किशोर का निधन संजीव कुमार की मौत के बाद हुआ था ।
1993 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘प्रोफेसर की पडो़सन’ संजीवकुमार की अंतिम फिल्म रही।
फिल्म अभिनेता टीवी एंकर ,ब्लॉगर और लेखक तरुण व्यास के बारे में जानने के लिए ये वेबसाइट देखिये
External Links and Sources.
Website Link other source of Tarun Vyas Author of BV KA TV – https://www.tarunvyas.com
Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677/
Sanjeev kumar on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm0474876/
it was nice reading your blog Mr.Tarun Vyas. Keep updating us with your great biography content.
Thanks a lot for sharing with us.
Sounds lab studio
Thanks for coming and commenting on our website.
Thanks for watching
vnieia