June 3, 2023
Jayeshbhai Jordaar

Jayeshbhai Jordaar

Box Office Collection of This Sunday: जयेशभाई की ना जाने कब आएगी बारी - महेश बाबू ने 100 पुरे किये
Dancing Ranvir singh in Jayeshbhai Jordaar

Jayeshbhai Jordaar

Ranvir Singh is Loosing Viewership

रणवीर सिंह का जादू इस बार फीका पड़ता सा लग रहा है अभी सिनेमाघरों में चल रही फिल्मों में से रविवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलुगू फिल्म स्टार महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ ने किया

और एक बार फिर साबित हो गया की साउथ सिनेमा पुष्पा फिल्म के बाद और हिंदी सिनेमा में पकड़ कर रहा है ।

फिल्म की रिलीज के चौथे दिन इस फिल्म का कलेक्शन शनिवार से बेहतर हुआ। रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ ने भी बीते दिन के मुकाबले किया, लेकिन इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर अब कोई उम्मीद करना बेकार है I

निर्माता, वितरकों और दर्शको के साथ इस बार छलावा सा हो गया है और गौरतलब है यशराज बैनर में अब फिल्में धड़ाधड़ बनती है और क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा और आदित्य चोपड़ा ने अब अपना ध्यान अपनी अगली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ पर लगा दिया है।

वहीं, अभिनेता यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का प्रदर्शन रविवार के हिसाब से फिर उछाल मारा है और अपनी रिलीज के 32वें दिन ‘जयेशभाई जोरदार’ के तीसरे दिन के कलेक्शन से आगे निकल गया।

जयेश भाई की बैटरी डाउन हो गई और रणवीर सिंह भी थोड़ा परेशां होंगे

वैसे फिल्म का चलना ना चलना दर्शक पर है अभिनेता, निर्माता और निर्देशक पूरी जान से फिल्म बनाते है ज़रूरी तो नहीं हर फिल्म ज़ोरदार तरीके से चल जाये।

यशराज के साथ कुंडली चेक करवाओ जयेश भाई तभी लाइफ होगी ज़ोरदार

और ये भी कमाल बात है कि पिछले कुछ सालो में रणवीर सिंह की कई फ्लॉप फिल्मों रही है

पर जयेशभाई ज़ोरदार ने तो उनसे भी कम कमाई की है

2010 की बैंड बाजा बारात  हो या 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ या ‘लुटेरा’ , किल दिन’ या आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी  ‘बेफिकरे’ ये सब फ्लॉप फिल्में थी

गौरतलब ये भी है की रणवीर सिंह की ये सभी फ्लॉप फिल्में यशराज बैनर के साथ है बस गुंडे फिल्म अपवाद रही है ,

शायद आदित्य चोपड़ा की कुंडली रणवीर सिंह के साथ बिज़नेस के तौर पर मैच नहीं करती,

यशराज को कास्टिंग पर ध्यान देना होगा और रणवीर सिंह को भी अब यशराज की फिल्म करने से पहले सोचना चाहिए क्योकि बॉलीवुड पंडित होने के नाते मुझे ऐसा लगता है I

Jayeshbhai Jordaar
Ranvir Singh in Jayeshbhai Jordaar

महेश बाबू की बॉक्स ऑफिस पर लग गया है शतक

अभिनेता महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ का कलेक्शन रिलीज के पहले दिन 47.4 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग था

और गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार को सिर्फ 17.20 करोड़ रुपये रह गया ।

शनिवार को फिल्म ने फिर थोड़ी पकड़ बनाई और कलेक्शन किया और फिर रविवार को बेहतर पोजीशन में आ गया।

महेश बाबू की इस फिल्म ने शनिवार को 19.60 करोड़ रुपये कमाए थे। रविवार को इसका कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 20 करोड़ रुपये रहा।

फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 104.20 करोड़ रुपये हो चुका है और महेश बाबू खुशियां मना रहे होंगे

Friday Release News -कौन बनेगा धाकड़’ और कौन भटकेगा ‘भूल भुलैया में


इस शुक्रवार को कार्तिक आर्यन, की ‘भूल भुलैया 2’ और कंगना रणौत की ‘धाकड़’ रिलीज हो रही हैं।

और फिर उसके अगले शुक्रवार रेडियो जॉकी से अभिनेता बने आयुष्मान खुराना की फिल्म (अनेक) रिलीज़ होगी
पर असली मज़ा जून में आएगा

जब ३ जून को तीन फिल्में ‘पृथ्वीराज’, ‘मेजर’ और ‘विक्रम’ रिलीज होगी
देखना बड़ा दिलचस्प होगा किसकी कुंडली में हिट होना लिखा है और किस की किस्मत में फ्लॉप !

आपको बॉलीवुड अपडेट हम देते रहेंगे
नमस्कार

External Links and Sources.

Website Link other source of Tarun Vyas Author of BV KA TV – https://www.tarunvyas.com

Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677/

Ranvir Singh on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm3828984/

3 thoughts on “Box Office Collection of This Sunday: जयेशभाई की ना जाने कब आएगी बारी – महेश बाबू ने 100 पुरे किये

Leave a Reply

Your email address will not be published.