June 3, 2023
Farah Khan

Farah Khan

शुक्रवार को टीवी और ओटीटी प्लेटफार्म के चर्चित शो - दी खतरा खतरा शो में फराह खान ने अपने पहले प्यार के बारे में खुलासा किया I

Farah khan First Crush

Farah khan at The Khatra Khatra Show.

शुक्रवार को टीवी और ओटीटी प्लेटफार्म के चर्चित शो – दी खतरा खतरा शो में फराह खान ने अपने पहले प्यार के बारे में खुलासा किया I

FARAH KHAN AT THE KHATRA KHATRA SHOW OF COLOURS TV

उन्होंने बताया कि अनन्या पांडेय के पिता चंकी पांडेय मेरे पहले क्रश थे मैं उनकी दीवानी थी और प्यार करने लगी थी I

FARAH KHAN

उन्होंने बताया कि अनन्या पांडेय के पिता चंकी पांडेय मेरे पहले क्रश थे मैं उनकी दीवानी थी और प्यार करने लगी थी I

ये मौका था भारती सिंह और हर्ष लिम्बचार्य के कॉमेडी गेम शो के फिनाले वाले एपिसोड का I

CHUNKY PANDEY AND ANANYA PANDEY

पहला प्यार लाये जीवन में बहार – Farah khan

खतरा खतरा ब्रिगेड को ज्वाइन करने के लिए फराह खान ने कई टेलेविज़न के सेलिब्रिटीज के साथ अनन्या पांडेय को भी स्टेज पर आंमत्रित किया था I

और उसके बाद फराह खान ने शो के चौकाने वाले कॉन्फेशन में अपने चंकी पांडेय से प्यार करने वाली बात कही
और ये प्यार एक तरफा ही था चंकी को इसकी कोई खबर नहीं थी I

YOUNG CHUNKY PANDEY

1990’s वाला इश्क़- Farah khan

हंसी मज़ाक करते करते फराह खान ने कहा 1990 के दशक में चंकी पांडेय से इम्प्रेस थी प्यार करने लगी

फिर इसीलिए ही चंकी पांडेय की पत्नी भावना से दोस्ती कर ली थी चंकी के साथ काम करने का मन था

जो आगे जाकर पूरा हुआ तब हाउसफुल फिल्म में उनके साथ काम किया I

CHUNKY PANDEY FARAH KHAN

हमारे बीच कुछ नहीं हुआ – Says Farah khan

लेकिन शुक्र है हमने कुछ नहीं किया
जोक मारते हुए फराह ने कहा की हमने साथ काम तो किया पर हमारे बीच कुछ नहीं हुआ
भावना का शुर्किया की उन्होंने चंकी से शादी कर ली थी

External Link

https://www.tarunvyas.com

Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677/

6 thoughts on “Do you Know ? Who is First Crush,Lust of Choreographer and Director Farah Khan? कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान का पहला प्यार

Leave a Reply

Your email address will not be published.