
Farah Khan
Farah khan First Crush
Farah khan at The Khatra Khatra Show.
शुक्रवार को टीवी और ओटीटी प्लेटफार्म के चर्चित शो – दी खतरा खतरा शो में फराह खान ने अपने पहले प्यार के बारे में खुलासा किया I

उन्होंने बताया कि अनन्या पांडेय के पिता चंकी पांडेय मेरे पहले क्रश थे मैं उनकी दीवानी थी और प्यार करने लगी थी I

उन्होंने बताया कि अनन्या पांडेय के पिता चंकी पांडेय मेरे पहले क्रश थे मैं उनकी दीवानी थी और प्यार करने लगी थी I
ये मौका था भारती सिंह और हर्ष लिम्बचार्य के कॉमेडी गेम शो के फिनाले वाले एपिसोड का I

पहला प्यार लाये जीवन में बहार – Farah khan
खतरा खतरा ब्रिगेड को ज्वाइन करने के लिए फराह खान ने कई टेलेविज़न के सेलिब्रिटीज के साथ अनन्या पांडेय को भी स्टेज पर आंमत्रित किया था I
और उसके बाद फराह खान ने शो के चौकाने वाले कॉन्फेशन में अपने चंकी पांडेय से प्यार करने वाली बात कही
और ये प्यार एक तरफा ही था चंकी को इसकी कोई खबर नहीं थी I

1990’s वाला इश्क़- Farah khan
हंसी मज़ाक करते करते फराह खान ने कहा 1990 के दशक में चंकी पांडेय से इम्प्रेस थी प्यार करने लगी
फिर इसीलिए ही चंकी पांडेय की पत्नी भावना से दोस्ती कर ली थी चंकी के साथ काम करने का मन था
जो आगे जाकर पूरा हुआ तब हाउसफुल फिल्म में उनके साथ काम किया I

हमारे बीच कुछ नहीं हुआ – Says Farah khan
लेकिन शुक्र है हमने कुछ नहीं किया
जोक मारते हुए फराह ने कहा की हमने साथ काम तो किया पर हमारे बीच कुछ नहीं हुआ
भावना का शुर्किया की उन्होंने चंकी से शादी कर ली थी
External Link
https://www.tarunvyas.com
Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677/
thats called love of 90’s
farah is alwasy farah.
and chunky is always Akhri Pasta.
Thanks for coming and commenting on our website.
always welcome
hahaha very true
Deepika showed india in Cannes 2022.