May 29, 2023
Dharmendra Biography in Hindi

Dharmendra Biography in Hindi

धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा का HE MAN कहा जाता है जब उन्होंने फिल्मो में शुरुआत की थी तब उनकी जैसी कद काठी और बॉडी के कारन HE MAN कहा जाता था I

Dharmendra Biography in Hindi

Dharmendra Biography in Hindi
Dharmendra Biography in Hindi

धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा का HE MAN कहा जाता है जब उन्होंने फिल्मो में शुरुआत की थी तब उनकी जैसी कद काठी और बॉडी के कारन HE MAN कहा जाता था I

आज भी धरम जी अपने सोशल मीडिया के ज़रिये हम सब से रूबरू होते रहते है

कभी फार्म हाउस पर पेड़ पोधो तो कभी पशु पक्षियों के साथ प्रेम करते नज़र आते है पर फ़्लैश बैक में जाये तो पता चलता है I

धर्मेंद्र के पिता एक स्कूल टीचर थे और धरम जी पिता से बहुत डरते थे और माँ के कहने पर फिल्मो में करियर बनाने एक चिट्टी लेकर मुंबई आये थे I

और फिर इनका फ़िल्मी सफर शुरू हुआ था I

पर आते ही फिल्में मिला आसान नहीं होता कड़ा संघर्ष होता है इनके संघर्ष की कहानी इस बायोग्राफी में आप देख सकते है I

Dharmendra Biography in Hindi

अभिनेता के बाद राजनीती में नेता भी भी बने धरम जी और धर्मेंद्र ने 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्‍थान के बीकानेर से चुनाव लडा

और 5 साल बीकानेर की जनता का लोकसभा में प्रतिनिधित्‍व किया।

इनके बाद इनकी पत्नी हेमा मालिनी जी भी राजनीती में आई और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी I

बचपन और पढाई – Dharmendra Biography in Hindi

धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को फगवाडा, पंजाब में हुआ था।
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई फगवाडा के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल से की थी ।

उन्‍होंने केवल मेट्रिक तक ही शिक्षा प्राप्त की थी। स्कूल के समय से ही फिल्मों का इतना चाव था

कि दिल्लगी (1949) फिल्म को 40 से भी अधिक बार देखा था। धर्मेंद्र अक्सर क्लास में पहुँचने के बजाय सिनेमा हॉल में पहुँच जाया करते थे।

Dharmendra Biography in Hindi Teen Age Dharmendra

पारिवारिक जीवन – Dharmendra Biography in Hindi

धर्मेन्द्र ने दो शादियां की थी । महज 19 साल की उम्र में ही प्रकाश कौर के साथ उनकी हुई थी उनकी पहली पत्नी का नाम था प्रकाश कौर

उनके दो बेटे है सनी,बॉबी और बेटी अजिता देओल। उनके दोनों बेटे हिंदी सिनेमा में अभिनेता हैं, जबकि बेटी शादी के बाद विदेश में रहती हैं।

धर्मेन्दा ने दूसरी शादी की थी शोले की बसंती – भारतीय सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री हेमा मालिनी जी से – इस शादी से धरम जी के और हेमा के दो बेटियां हैं।

इशा और अहाना देओल, इन दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।

Dharmendra Biography in Hindi – Prakash kaur and Dharmendra

मीना कुमारी दोस्ती और प्यार का रुमर – Dharmendra Biography in Hindi

मीना कुमारी ने धर्मेंद्र में अपने सच्चे दोस्त को ढूंढ लिया था जो उनके दिल का दुःख सुन सकता था और समझ सकता था I


दोनों की दोस्ती ऐसी थी की मीना कुमारी हीरो के रूप में फिल्मो के लिए धर्मेंद्र का नाम प्रोडूसर के सामने रखती थी और
रिक्वेस्ट करती थी की मेरे धरम को फिल्मो में काम दीजिये

कुछ लोगो ने इस दोस्ती को प्यार का नाम दिया जिसके कारन दोनों ही दुखी हुए – मीना कुमारी की बात करे

तो वो उन्होंने अपने पति कमल अमरोही के आलावा किसी को कभी नहीं चाहा भले ही मीना की शादी शुदा ज़िन्दगी परेशानियों से भरी रही I

Dharmendra Biography in Hindi – Meena Kumari aur Dharmendra

Twitter – आपका धरम – Dharmendra Biography in Hindi

फ़िल्मी करियर

धरम जी ने कई किरदार निभाए -चाहे फिल्म सत्यकाम के सीधे सादे ईमानदार हीरो का हो, या हास्य अभिनय करते चुपके चुपके में नज़र आये आज तक ओमप्रकाश और धरम जी का इंग्लिश भाषा पर दिया गया डायलाग यादगार हैI


शोले में एक्शन हीरो बनकर गब्बर के आतंक का अंत किया हर किरदार में गज़ब का अभिनय किया और पूरे तीन दशकों तक धर्मेंद्र चलचित्र जगत में छाये रहे।

धर्मेन्द्र अपने स्टंट दृश्य बिना डुप्लीकेट की सहायता के स्वयं ही करते थे। धर्मेंद्र ने चिनप्पा देवर की फिल्म मां में एक चीते के साथ सही में फाइट किया था।

Dharmendra Biography in Hindi

क्या आप जानते है शहंशाह ऐ तरन्नुम मोहम्मद रफ़ी के जीवन के बारे में नहीं तो यहाँ देखिये

Dharmendra Biography in Hindi

सम्मान और पुरस्‍कार

धर्मेंद्र ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर कई पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है।

उन्‍हे फिल्‍मफेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। इसके अलावा वह भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से भी सम्‍मानित किये जा चुके हैं।

डूबे रहिये रेट्रो सिनेमा के प्यार में
अब आज्ञा दीजिये योगिता व्यास और तरुण व्यास को नमस्कार

External Link

Dharmendra on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm0004429/

Tarun Vyas Website – https://www.tarunvyas.com

Tarun Vyas on IMDB – https://www.imdb.com/name/nm6071677

6 thoughts on “He Man of Bollywood Dharmendra Biography in Hindi – दमदार धमाकेदार एक्टर धर्मेद्र की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.